लखनऊ, जुलाई 13 -- तत्काल टिकट बुकिंग के लिए 15 जुलाई से आधार प्रमाणीकरण और ओटीपी अनिवार्य हो जाएगा। 01 जुलाई से तत्काल टिकट केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ता ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट या इसके ऐप के माध्यम से बुक कर पा रहे थे। अब 15 जुलाई से उक्त नियम को जोड़ा जा रहा है। तत्काल टिकट भारतीय रेल के कम्प्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों/अधिकृत एजेंटों के माध्यम से बुकिंग के लिए तभी उपलब्ध होंगे जब सिस्टम से जनरेटेड ओटीपी प्रमाणीकरण होगा। यह बुकिंग के समय उपयोगकर्ता की ओर से दिए गए मोबाइल फोन नंबर पर भेजा जाएगा। रेल के अधिकृत टिकट एजेंट एसी और नॉन एसी दोनों श्रेणियों के लिए तत्काल बुकिंग शुरू होने के पहले तीस मिनट के दौरान एसी श्रेणियों के लिए सुबह 10.00 से 10.30 बजे तक और नॉन एसी के लिए सुबह 11.00 से 11.30 बजे तक तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकेंगे।

हिंदी हिन...