सहरसा, जून 6 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। तत्काल टिकट बुकिंग के लिए जल्द ई आधार सत्यापन शुरू होगा। इस कारण अपने-अपने खाते का ई आधार सत्यापन करा लें।अगर सत्यापन नहीं कराया तो खाता बंद हो जाएगा। आधार से जुड़े नहीं खाते की आईआरसीटीसी जांच करेगी। अवैध खाते को बंद करने की कार्रवाई की जाएगी। सही यात्री को तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट सेवा का लाभ मिले इसके लिए यह कवायद की जा रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेल जल्द ही तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ई आधार सत्यापन शुरू करेगा। इससे जरूरत के समय वास्तविक यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगी। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति मुताबिक रेलवे से प्रतिदिन करीब सवा दो लाख यात्री ऑनलाइन प्लेटफार्म से तत्काल टिकट लेते हैं। बीते 24 मई से 2 जून तक ऑ...