जमशेदपुर, जून 18 -- तत्काल ई-टिकट बुकिंग में एक ही बैंक खाते का इस्तेमाल करने के कारण आदित्यपुर दिंदली स्थित अपार्टमेंट निवासी आकाश राज कालाबाजारी के आरोप में फंस गया। आदित्यपुर आरपीएफ पोस्ट से उसे पूछताछ के बाद मंगलवार को टाटानगर रेलवे कैंप कोर्ट में पेश किया गया, जहां से वह जमानत पर रिहा हो गया। आकाश राज से बरामद लैपटॉप की फोरेंसिक जांच होगी और मोबाइल का कॉल डिटेल भी निकाला जाएगा। इससे बरामद तत्काल ई-टिकट के अलावा अन्य ई-टिकट बुकिंग की संख्या सामने आएगी। आरपीएफ की पूछताछ में सामने आया कि आकाश ने जिसका तत्काल ई-टिकट बुक किया, उसका आईआरसीटीसी आईडी रख लेता था। इससे उसके लैपटॉप से 40 फर्जी आईडी पर तत्काल ई-टिकट बुक करने का पता चला था। दूसरी ओर, आकाश राज ने आरपीएफ को बताया कि पहले वह गया में तत्काल ई-टिकट की कालाबाजारी करता था। दो महीने पहले...