बुलंदशहर, दिसम्बर 25 -- तत्कालीन बैंक मैनेजर, बैंक मित्र की मिलीभगत से 1.25 करोड़ का घोटाला -50 ग्राहकों की जमा राशि से किया घोटाला - पुलिस ने शिकायत के बाद शुरू की जांच बुलंदशहर। रोडवेज बस स्टैंड के निकट स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा में अधिकारी-कर्मचारियों की लापरवाही और मिलीभगत से बड़ा घोटाला सामने आया है। पूर्व बैंक मैनेजर के साथ मिलकर बैंक मित्र ने करीब 50 ग्राहकों के 1.25 करोड़ रुपये का गबन कर दिया। आरोप है कि यह रकम बैंक मित्र ने अपने मां-बाप और भाई के खातों में ट्रांसफर कराई। मामले में चौंकाने वाला खुलासा यह भी है कि शुरुआती दौर में लीड बैंक मैनेजर ने प्रकरण को दबाए रखा और ग्राहकों के साथ आपसी स्तर पर निपटाने कराने का प्रयास किया जाता रहा। जब ग्राहकों की शिकायतें बढ़ीं और मामला पुलिस तक पहुंचा, तब पूरे फर्जीवाड़े की परते...