नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- धुएं और बदबू से राहत पाने के लिए किचन में चिमनी एक बेहद ही जरूरी अप्लायंस है। यह खाना बनाते समय निकलने वाले धुएं, तेल के पार्टिकल्स और ज्यादा गंध को इफेक्टिव तौर पर बाहर निकालने में मदद करती है। पावरफुल सक्शन, मल्टी-लेयर फिल्टर और ऑटो-क्लीन टेक्नोलॉजी जैसी खूबियां इसे रोजाना इस्तेमाल के लिए परफेक्ट बनाती हैं। इसमें बेहतर वेंटिलेशन दिया गया है। इसकी कीमत 26,590 रुपये है। इसे 61% डिस्काउंट के साथ 10,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसका 60 सेमी कर्व्ड ग्लास डिजाइन किचन को प्रीमियम लुक देता है। 1450 m³/hr की पावरफुल सक्शन क्षमता ज्यादा कुकिंग के दौरान भी असरदार रहती है। यह फिल्टरलेस ऑटो-क्लीन तकनीक के साथ आती है, जिससे सफाई आसान हो जाती है। टच कंट्रोल और मोशन सेंसर से इसे बिना छुए ऑपरेट किया जा सकता है। इसके साथ 2 साल क...