मधुबनी, सितम्बर 13 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। प्रखंड की श्यामसीधप, बक्साही, मुरहदी सहित डेढ़ दर्जन से अधिक गांव नदी तट पर बसे हैं। इन इलाकों के खेतों तक अब तक बिजली आपूर्ति नहीं पहुंच पाने से करीब दस हजार किसान सिंचाई सुविधा से वंचित हैं। जबकि यहां की आबादी पूरी तरह खेती और मजदूरी पर निर्भर है। लेकिन बिजली के अभाव में करीब 25 हजार एकड़ जमीन असिंचित है। अर्जुन यादव, शिव सुंदर मंडल, अजय झा आदि किसानों का यह कहना है कि यदि खेतों तक बिजली पहुंच जाए तो समय पर फसल की सिंचाई करेंगे और बंजर पड़ी भूमि भी उपजाऊ होगी। वहीं ऊर्जा विभाग इस कार्य को पूरा करने में पिछले दो पंचवर्षीय योजना से जुटा है, लेकिन अब तक ठोस नतीजा सामने नहीं आया है। अधिकारियों का दावा है कि ग्रामीण इलाकों में खेतों तक बिजली आपूर्ति पहुंचाने के लिए काम तेजी से चल रहा है। बुजुर्ग कि...