बलरामपुर, सितम्बर 9 -- बलरामपुर, संवाददाता। राप्ती नदी तटवर्ती गांवों के पास लगातार कटान कर रही है। नदी के समीप आने से कटान प्रभावित गांव के लोग सहमे हुए हैं। लोगों को इस बात की चिंता सता रही है कि खेत व मकान नदी में समाहित होने के बाद उनके परिवार का गुजर बसर कैसे होगा। मंगलवार को टेंगनहिया, जमालीजोत गांव का हल्का लेखपाल ने जायजा लिया। लेखपाल ने गांव के किनारे नदी के कटान करने की रिपोर्ट प्रशासन को दी है। वहीं बाढ़ खंड के अधिकारियों को इन गांवों के पास हो रही कटान की जानकारी ही नहीं है। और न ही अब तक इन गांवों के पास कटानरोधी कार्य ही कराए गए हैं। एसडीएम ने बाढ़ खंड के अधिकारियों को कटान को रोकने के समुचित उपाय कराए जाने के निर्देश दिए हैं। बाढ़ खंड की लापरवाही का खामियाजा हर साल नदी के तटवर्ती गांव के लोगों को भुगतना पड़ता है। राप्ती नदी प्र...