भदोही, जून 14 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम शैलेष कुमार ने पर्यावरण प्रदूषण की निष्पादन समिति एवं जिला पौधरोपण समिति की बैठक अधिकारियों संग लिए। इसमें तटबंध पर अवैध कब्जा रोकने के साथ ही लक्ष्य के सापेक्ष जिले में पौधरोपण कराने को निर्देशित किए। चेताए कि इन कार्यों में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो जांच कर कार्रवाई होना तय है। इस दौरान डीएम मोरवा नदी के तटबंध पर किसी तरह का अवैध निर्माण न होने को निर्देशित किए। किसी व्यक्ति द्वारा ऐसा कृत्य किया जाता है तो तत्काल मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए। मोरवा एवं तीन प्रमुख नालों धोरैरा, दुर्गा, बस्ती नया बाजार नाला में छोड़े जाने वाले अपशिष्ट जल का उपचार, जो वरूणा नदी में सीवेज और औद्योगिक अपशिष्ट छोड़ते हुए के विभिन्न आयामों पर बल दिया। वरूणा नदी के...