औरंगाबाद, जनवरी 14 -- दाउदनगर प्रखंड की सिंदुआर पंचायत अंतर्गत मखरा और फतेपुर के बीच खैरा नली के समीप मंगलवार की रात नहर का तटबंध टूट गया। तटबंध टूटते ही नहर का पानी तेजी से खेतों में फैल गया। इससे मखरा बिगहा, मखरा, खैरा, फदरपुर, कटरिया और कैथी गांव के सैकड़ों बीघा खेत जलमग्न हो गए। खेतों में लगी गेहूं, चना, मसूर और सरसों की फसल पूरी तरह पानी में डूब गई है, जिससे किसानों को लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। किसान धीरज कुमार, जयप्रकाश और बबन यादव ने बताया कि मखरा बिगहा के पश्चिम में माली लाइन नहर के दक्षिणी तटबंध का हिस्सा अचानक रात में टूट गया, जिससे देखते ही देखते खेतों में पानी भर गया। जबकि विभागीय अधिकारी दो से तीन फीट टूटने की बात कह रहे हैं। तटबंध टूटने के कारण खेतों में पानी भर जाने से फसल सड़ने की स्थिति बन गई है और यद...