मुजफ्फरपुर, जून 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जल संसाधन विभाग ने जिले से होकर बहने वाली नदियों पर बने बांधों की सुरक्षा को लेकर कटाव निरोधक कार्य शुरू करा दिया है। तटबंधों की मजबूती को लेकर अभी तक कुल 12 जगहों पर कटावरोधी कार्य कराए गए हैं। बाढ़ नियंत्रण एवं ड्रेनेज के मुजफ्फरपुर डिविजन के मुख्य अभियंता धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वर्ष 2025 के मानसून से पूर्व तटीय क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कुल 12 स्थलों पर कटाव निरोधक कार्य कराये गये हैं। ये सभी कार्य तिरहुत, बागमती एवं अन्य नदी तटबंधों पर किए गए हैं। तिरहुत तटबंध के मानिकपुर गांव के निकट 25.12 किमी से 25.75 किमी एवं 26.25 किमी से 26.51 किमी तक कटाव निरोधक कार्य, दारधा गांव में अखाड़ाघाट डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में बूढ़ी गंडक तटबंध के पुराने क्षतिग्रस्त हिस्सों की...