महाराजगंज, अगस्त 24 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने मानसून के दृष्टिगत तटबंधों की सुरक्षा एवं सुदृढ़ीकरण कार्यों के लिए नोडल अधिकारियों को नामित किया है। मानसून सत्र एवं सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत जनपद में स्थित निर्मित विभिन्न तटबंधों का निरीक्षण कर उनके कटान स्थल, रेनकट तथा रैटहोल का स्थान चिह्नित करते हुए विस्तृत आख्यास उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि जिले के सभी 21 तटबंधों पर निरीक्षण के लिए नामित नोडल अधिकारी प्रतिदिन निरीक्षण कर देखेंगे कि कहीं कटान, दरार, धंसान, पानी का रिसाव अथवा नदी के जलस्तर में असामान्य वृद्धि तो नहीं हो रही। साथ ही यह भी देखा जाए कि तटबंध पर किसी प्रकार की मिट्टी निकालने या अवैध निर्माण जैसे मामले तो नहीं हैं। प्रत्येक नोडल अधिकारी प्रतिदिन निरीक्षण आख्या डीएम कार्यालय क...