बगहा, अक्टूबर 5 -- ठकराहा,निज प्रतिनिधि। गंडक क्षेत्र में शुक्रवार की देरशाम से हो रही मूसलाधार बारिश को लेकर पीपी तटबंध पर निगरानी बढ़ा दी गई है। गंडक नदी की जलग्रहण क्षेत्र समेत नेपाल में हो रही बारिश से नदी में डिस्चार्ज बढ़ने की संभावना है। आचानक जलस्तर वृद्धि के बाबत तटबंध सुरक्षित रहे चीफ इंजीनियर ने पडरौना सर्किल के अभियंताओं को तटबंधों पर रेनकट व रैटहोल की निगरानी के लिए दिशा निर्देश दिए है। इंजीनियरों ने तटबंधों के स्लोपों पर निगरानी बढ़ा दिया है। पीपी तटबंध के दोनों डीविजन एक और दो में सहायक व कनीय अभियंताओं के तटबंधों पर निगरानी की मॉनिटरिंग कार्यपालक अभियंता कर रहे हैं। इसकी जानकारी देते हुए डीविजन एक के कार्यपालक अभियंता ई.विजय कुमार पाल व जीएच प्रभाग के सहायक अभियंता ई.आर्यन कुमार ने बताया कि नदी की जलस्तर बढ़ने पर भी तटबंध को न...