मेरठ, दिसम्बर 15 -- मेरठ। कंकरखेड़ा स्थित तक्षशिला पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव 'अभिनन्दन' प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन धूमधाम से किया। शुभारंभ विद्यालय चेयरमैन व मुख्य अतिथि मेयर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, प्रधानाचार्य डा.प्रवीन कुमार पथरा ने मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया। समारोह के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सर्वप्रथम सरस्वती वंदना, वन्दे मातरम, अच्छे हैं भाग्य हमारे, राम आयेंगे, नानी तेरी मोरनी को और गंगा अवतरण आदि गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। सत्र 2024-2025 के वार्षिक बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 व कक्षा 12 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया। प्रथम स्थान पर आने वाले छात्रों को 5...