अमरोहा, अक्टूबर 11 -- उधार दिए रुपये मांगने पर लैब टेक्नीशियन ने साले और अज्ञात साथियों के साथ मिलकर नगर सीएचसी में तैनात फार्मासिस्ट के साथ मारपीट की। आरोपियों ने कार के शीशे तोड़ दिए। जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एफआईआर के मुताबिक पीड़ित फार्मासिस्ट रणवीर की तैनाती शहर सीएचसी में है। वह फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं तथा सीएचसी परिसर में बनी आवासीय कॉलोनी में रहते हैं। बीती नौ अक्तूबर की रात करीब पौने आठ बजे रणवीर सिंह किसी काम से जिला अस्पताल गए थे। तभी उनकी मुलाकात ब्लड बैंक पर तैनात लैब टेक्नीशियन मोहित चौधरी से हुई। हाल-चाल जानने के बाद उन्होंने उधार दिए रुपयों को लेकर तकादा किया। आरोप है कि इसके बाद वह जैसे ही बिजली घर से थोड़ा आगे निकले तभी पीछे से आए मोहित ने अपने साले सनी...