गंगापार, अक्टूबर 27 -- तकनीकी शिक्षा के साथ ही, यदि लाल बहादुर शास्त्री के ईमानदारी, संघर्ष व सत्यवादिता की आप शिक्षा लेंगे, तो जीवन के किसी भी क्षेत्र में असफल नहीं रहेंगे। शिक्षा तभी पूर्ण है, जब छात्र में इंसानियत के भाव भी भरे हों। उक्त विचार रविवार को लाल बहादुर शास्त्री पॉलीटेक्निक कॉलेज मांडा के फ्रेशर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक मेजा संदीप पटेल ने व्यक्त किया। कहा कि आज शिक्षा पर इस कदर हमले हो रहे हैं कि बड़े लोगों के बेटे एसी में और गरीबों के बेटे बिना पंखे वाले विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने पर मजबूर हैं, लेकिन फिर भी अपने चरित्र व मेहनत के बल पर ज्यादातर गरीबों के बेटे सफल हैं। कार्यक्रम में लाल बहादुर शास्त्री सेवा निकेतन के होल्डिंग ट्रस्टी व पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार अनिल शास्त्री ने कहा कि...