नई दिल्ली, जनवरी 7 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि तेजी से बदलते तकनीकी दौर में केवल डिग्री या पारंपरिक काबिलियत अब पर्याप्त नहीं है। लगातार सीखना और खुद का कौशल विकास करना समय की मांग है। वह दिल्ली विश्वविद्यालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईसीटी एकेडमी, आईआईटी कानपुर के सहयोग से विकसित डीयू-ईआईसीटीए लर्निंग पोर्टल के लॉन्च अवसर पर बोल रहे थे। प्रो.योगेश सिंह ने कहा कि यह पोर्टल फैकल्टी सदस्यों, शोधार्थियों और छात्रों को तकनीक आधारित शिक्षा से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...