भागलपुर, अगस्त 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सूबे के इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक जैसे टेक्निकल संस्थानों में पढ़ाई कर रहे छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत भागलपुर समेत 19 जिलों के संस्थानों में सुसाइड, रैगिंग व विभिन्न प्रकार के नशा सेवन की रोकथाम के लिए काउंसिलिंग हो रही है। अब तक भागलपुर जिले में राजकीय पॉलिटेक्निक बरारी व राजकीय पॉलिटेक्निक टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी नाथनगर समेत इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आईटी) में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर वर्कशॉप का आयोजन हो चुका है। वहीं भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (बीसीई) में होना शेष है। भागलपुर के संस्थानों में काउंसिलिंग की जिम्मेदारी जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी सह मनोचिकित्सक डॉ. पंकज कुमार मनस्वी को दी गई है। डॉ. ...