कन्नौज, जनवरी 24 -- तिर्वा, संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक में दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रोपयोगी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। जिससे आने वाले सभी चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की सलाह दी गई। शनिवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तिर्वा भाजपा विधायक कैलाश राजपूत ने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है। छात्र-छात्राएं तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर अपना रोजगार कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर राजीव बघेल ने कहा कि 24 जनवरी मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रत्येक नागरिक का फर्ज है कि हर चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र के स्तंभ को म...