साहिबगंज, जनवरी 11 -- साहिबगंज। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (रांची) की ओर से 12 से 17 जनवरी तक रांची के सिदो कान्हू बेलोड्रम मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 69वीं एसजीएफआई राष्ट्रीय रोड व ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप के लिए जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सह झारखंड साइक्लिंग संघ के संयुक्त सचिव राजेश कुमार यादव को तकनीकी पदाधिकारी बनाया गया है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए राजेश यादव रांची रवाना हुए। जिला ओलंपिक संघ के माधव चंद्र घोष, कल्याण श्रीवास्तव ओम ततसत, मृत्युंजय राय,अनिल गुप्ता संतोष उर्फ टिंकू,जिला साइक्लिंग संघ के निमाई चौधरी,श्रवण कुमार , अमन कुमार,बमबम कुमार,आदित्य कुमार, अल्का उरांव,प्रमोदनी सोरेन, प्रमोद चौधरी,सुष्मिता सोरेन,विकास गुप्ता,मनोज शर्मा,मिरु सोरेन,कोच योगेश यादव,अशोक साहनी , प्रकाश सिंह बादल समेत जिले के खेल ...