औरैया, जनवरी 3 -- दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर शनिवार दोपहर इटावा से कानपुर की ओर जा रही 12816 नंदनकानन एक्सप्रेस को तकनीकी खराबी की सूचना के चलते अछल्दा स्टेशन पर रोका गया। ट्रेन करीब 16 मिनट तक प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी रही। जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजकर 26 मिनट पर साम्हो स्टेशन मास्टर द्वारा तकनीकी खराबी की सूचना दी गई थी। इसके बाद एहतियातन ट्रेन को अछल्दा स्टेशन पर रोका गया। सूचना मिलने पर रेलकर्मी और लोको पायलट मौके पर पहुंचे और ट्रेन की जांच की। जांच के दौरान ट्रेन में किसी भी तरह की तकनीकी खराबी नहीं पाई गई। ब्रेक शू चिपकने, चिंगारी या अन्य किसी खराबी के संकेत नहीं मिलने के बाद दोपहर 12 बजकर 42 मिनट पर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। स्टेशन अधीक्षक अनिल त्यागी ने बताया कि साम्हो स्टेशन से सूचना मिलने पर सुरक्षा की दृष्टि से ...