सीतापुर, दिसम्बर 22 -- तंबौर, संवाददाता। नगर पंचायत तंबौर क्षेत्र में संचालित होने वाले ई-रिक्शाओं के पंजीकरण में अब तेजी आई है। नगर पंचायत प्रशासन ने सोमवार से ई-रिक्शा पंजीकरण शुल्क को 500 रुपये से घटाकर केवल 50 रुपये कर दिया है। प्रभारी अधिशासी अधिकारी अनूप कुमार राय ने बताया कि अब तक 35 से ई-रिक्शा का पंजीकरण हो चुका है। अधिशाषी अधिकारी का दावा है कि अगले एक सप्ताह के भीतर क्षेत्र के सभी ई-रिक्शाओं का पंजीकरण पूरा कर लिया जाएगा। नगर पंचायत के इस फैसले से स्थानीय ई-रिक्शा चालकों को काफी सुविधा मिली है। कई चालकों ने बताया कि पहले 500 रुपये का शुल्क उनके लिए बोझ था, जिसके कारण काफी संख्या में चालक पंजीकरण से दूर ही रह गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...