महाराजगंज, जून 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीएमओ कार्यालय सभागार में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि हर वर्ग में तम्बाकू सेवन से जन स्वास्थ्य की समस्या बढ़ रही है। कुछ लोग तम्बाकू सेवन के कारण असमय मृत्यु के शिकार हो जाते हैं। इसे समय रहते जागरूकता से बचाया जा सकता है। एसीएमओ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य तम्बाकू के सेवन से नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों की ओर ध्यान आकृष्ट कराना है। तम्बाकू सेवन से होने वाली समस्याओं से बचाव के बारे में जागरूक करना है। इसके लिए जन समुदाय स्तर पर भी लोगों में जागरूकता लानी जरूरी है। डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी ने कहा कि सिगरेट और तम्बाकू के भंडारण, खरीद और बिक्री भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित ह...