प्रयागराज, अगस्त 29 -- स्कूलों और शैक्षिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने के उद्देश्य से राज्य शिक्षा संस्थान में 28 और 29 अगस्त को दो दिवसीय राज्य स्तरीय संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। सभी सदस्यों ने तम्बाकू मुक्त वातावरण बनाने के लिए महात्मा गांधी मार्ग पर जागरूकता रैली भी निकाली। संस्थान के प्राचार्य अनिल कुमार ने कहा कि किशोरवय छात्र-छात्राओं, स्वस्थ समाज, स्वस्थ शैक्षिक संस्थान, पर्यावरण और सामाजिक अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले तम्बाकू के हानिकारक प्रभावों से बचने के बारे में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है। वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों को तम्बाकू सेवन के खतरे से बचाने की आवश्यकता है। शुक्रवार को शिक्षा मंत्रालय से आए व्याख्याता विवेक त्रिपाठी ने मोबाइल एप पर क्रियाकलापों, गतिविधियों को अपलोड करने पर प्रकाश डाला। एनसीईआरटी से आए व्याख्या...