सिमडेगा, अक्टूबर 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत शुक्रवार को तंबाकू मुक्त जागरूकता रथ रवाना किया गया। डीडीसी दीपांकर चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को रवाना किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा युवाओं को तंबाकू और मादक पदार्थों की लत से दूर रख कर स्वास्थ्य युवा पीढ़ी बनाने के उद्देश्य से तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 शुरू किया गया है। यह अभियान 07 दिसंबर तक चलाया जाएगा। इस दौरान तंबाकू मुक्त युवा को लेकर कई कार्यक्रम किए जाएंगे। शुक्रवार को इसी कड़ी में तंबाकू मुक्त जागरूकता रथ रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि यह जागरूकता रथ जिले में घूम घूम कर तंबाकू उत्पादन से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को नशे से दूर रहने की अपील करेगी। मौके पर एसी ज्ञानेंद्र, सिविल सर्जन डॉक्टर ...