गढ़वा, सितम्बर 17 -- गढ़वा। एसपीडी कॉलेज में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एनएसएस और एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। मौके पर मौजूद विद्यार्थियों को तंबाकू सेवन से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से अवगत कराया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हिमांशु भूषण जारूहार ने कहा कि तंबाकू और तंबाकू उत्पादों का सेवन जानलेवा साबित हो सकता है। हम सभी का दायित्व है कि सामाजिक स्तर पर भी उसे लेकर जागरूकता फैलाएं। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी कमलेश सिन्हा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...