फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 17 -- कायमगंज, संवाददाता जीएसटी टीम ने तंबाकू गोदाम पर छापा मार िदया। कार्रवाई की खबर फैलते ही कारोबारियों में हड़कंप मच गया। नगर के मोहल्ला पृथ्वीदरवाजा निवासी तम्बाकू व्यवसाई कृष्ण कुमार अग्रवाल की प्रेमनगर गांव स्थित मेसर्स कृष्ण कुमार अग्रवाल एंड ब्रदर्स के नाम से तंबाकू गोदाम पर मंगलवार दोपहर इटावा जीएसटी एसआईबी के डिप्टी कमिश्नर शैलेन्द्र सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर जितेंद्र कुमार, फर्रुखाबाद के असिस्टेंट कमिश्नर अमित त्यागी, एसटीओ विवेक त्रिपाठी टीम के साथ पहुंचे। टीम के आने की खबर पर टुबैको सिटी में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने गोदाम का दरवाजा खुलवाकर अंदर प्रवेश किया और उसके बाद गेट बंद कर अन्दर गहन जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार टीम ने फर्म के अभिलेखों के साथ-साथ मौके पर रखे तंबाकू के स्टॉक को खंगाला। इसक...