टिहरी, मई 31 -- विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास से विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में तंबाकू के सेवन से होने वाले गंभीर दुष्प्रभावों पर चर्चा की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आईटीआई परिसर से तंबाकू विरोधी रैली निकाली गई, जिसे एसीएमओ डॉ. जीतेंद्र भंडारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने तंबाकू को धीमा जहर बताते हुए बताया कि इसका सेवन फेफड़ों का कैंसर, हृदय रोग, मुंह का कैंसर, सांस की बीमारी व दांतों की समस्याओं का कारण बनता है। डॉ. रीना सिंह ने बताया कि बीड़ी-सिगरेट का धुआं फेफड़ों की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा देता है। इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें दिव्यांशु, कनिका बडो...