सासाराम, मई 30 -- सासाराम, एक संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू नियंत्रण जागरूक कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शहर की विभिन्न सार्वजनिक स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि जगहों पर चौपाल, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से गुटखा, तंबाकू और सिगरेट से होने वाले दुष्परिणामों व मुंह के कैंसर के खतरे के बारे में बताया गया। वहीं सदर अस्पताल स्थित राजकीय फार्मेसी महाविद्यालय में कार्यक्रम किया गया। जिसमें तंबाकू नहीं सेवन के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। तंबाकू के उपयोग से जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि युवा व स्कूली छात्रों में तंबाकू का सेवन करने की प्रवृति बढ़ गई है। आज के युवा पीढ़ी को तंबाकू की लत के कारण मानसिकता पर गहरा प्रभाव पड़ा है। तंबाकू के उत्पादों के सेवन...