रुद्रपुर, सितम्बर 15 -- खटीमा। ईद मिलादुन्नबी की 1500वीं वर्षगांठ पर तंजीम उलेमा-ए-अहले सुन्नत ने रविवार को प्रयास अस्पताल के सहयोग से मदरसा गौसिया में तीसरा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया। शिविर में डॉ. मोहम्मद आरिफ खान, डॉ. फैज़ल अंसारी, डॉ. ईश्वर सिंह सहित करीब 15 चिकित्सकों ने भाग लिया और सैकड़ों मरीजों का निःशुल्क उपचार किया। इस अवसर पर मौलाना इरफ़ान-उल-हक़ कादरी ने चिकित्सकों का सम्मान किया। कार्यक्रम में मुफ्ती सईद अनवर इरशाद, हाफ़िज़ शराफत अज़हरी, मौलाना अमानुल हक़ क़ादरी समेत मदरसा गौसिया के शिक्षक-छात्र उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...