हापुड़, जनवरी 14 -- फो नगर में मंगलवार को लोहड़ी का पर्व पारंपरिक रीति-रिवाजों और उत्साह के साथ मनाया गया। विभिन्न मोहल्लों व सार्वजनिक स्थलों पर लोगों ने अलाव जलाकर लोहड़ी की पूजा-अर्चना की और एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दीं। बच्चों, महिलाओं और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। लोहड़ी पर्व के अवसर पर लोगों ने अग्नि के चारों ओर परिक्रमा कर तिल, गुड़, मूंगफली, रेवड़ी और पॉपकॉर्न अर्पित किए। ढोल की थाप पर युवाओं ने भंगड़ा किया, वहीं महिलाओं ने लोकगीत गाकर पर्व की खुशियां साझा कीं। बुजुर्गों ने बताया कि लोहड़ी पर्व नई फसल के आगमन और सुख-समृद्धि का प्रतीक है। नगर के कई स्थानों पर सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों द्वारा सामूहिक रूप से लोहड़ी मनाई गई। आयोजकों ने कहा कि ऐसे त्योहार आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देते हैं। कार्य...