बिजनौर, सितम्बर 6 -- गणपति बप्पा का महोत्सव मंदिरों के साथ-साथ घरों व प्रतिष्ठानों में धूमधाम के साथ मनाया गया। धूमधाम से शोभायात्राएं निकालकर अगले वर्ष फिर से शुभागमन के आह्वान के साथ बैराज गंगा घाट के निकट बनाए गए स्थल व अन्य घाटों पर गणपति विसर्जन हुआ। दोपहर को हुई बारिश के बावजूद उत्साह कम नहीं हुआ और भीगते हुए शोभायात्राएं निकाली गईं। नई बस्ती, चाहशीरी, खत्रियान, ज्ञान विहार, सर्राफा बाजार, कुंवर बालगोविंद , जाटान समेत शहर के विभिन्न इलाकों से लोग ढोल नगाड़ों के साथ गणपति विसर्जन के लिए नाचते गाते निकले। नई बस्ती स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर शनिवार को 12वां श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भगवान गणेश की भक्ति में लीन होकर उत्सव को यादगार बनाया। महोत्सव का समापन विशा...