रिषिकेष, सितम्बर 2 -- गणेश महोत्सव के अंतर्गत गणपति विसर्जन का कार्यक्रम धूमधाम और श्रद्धा के साथ हुआ। श्रद्धालुओं ने क्षेत्र में ढोल नगाड़ों के साथ गणेश प्रतिमा की शोभायात्रा निकाली और विसर्जंन किया। पूरा क्षेत्र गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठा। मंगलवार को श्रद्धालुओं ने पूरे हर्षोल्लास के साथ गणेश प्रतिमा को हनुमान मंदिर मिल बाजार से मिल रोड, चौक बाजार से होते हुए ऋषिकेश रोड पर निकाला। भक्ति गीतों, ढोल-नगाड़ों और ऊंचे स्वर में गूंजते गणपति बप्पा मोरया" के जयकारों के बीच शोभायात्रा आगे बढ़ी। श्रद्धालुओं ने गणपति प्रतिमा को सौंग नदी के तट पर पहुंचकर विधि-विधान से विसर्जित किया। श्रद्धालु पूजा कश्यप ने कहा कि गणपति बप्पा घर-घर और मंदिरों में विराजमान रहे। अब विदाई के समय मन भावुक हो उठा, लेकिन यह विश्वास है कि अगले साल गणपति फिर ख...