अररिया, दिसम्बर 27 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत में मध्य रात्रि शॉट सर्किट से आग लगने से अफरा तफरी मच गई।अगलगी की इस घटना में नारायण मंडल का पूरा घर जलकर राख हो गया। आगलगी में लाखों रूपये मूल्य की संपत्ति जलने का अनुमान है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रहे। आगजनी में घर में रखे खाद्यान्न सहित जेवर- जेवरात,नगदी सहित कपड़े आदि जलकर स्वाहा हो गया। इधर क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह को जब आगजनी की जानकारी मिली तो वे भी मौके पर पहुंचे और फायर बिग्रेड की टीम के साथ अंचलाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों से बात की। सांसद ने अधिकारियों को पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...