संतकबीरनगर, सितम्बर 16 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सरयू नदी के जलस्तर से प्रभावित नदी किनारे बसे संवेदनशील गांवों पर बाढ़ खंड लगातार चौकसी कर रहा है। एमबीडी महाबांध के दक्षिण ढोलबजा गांव में हो रही कटान के चलते ग्रामीण दहशत में हैं। परंतु सिंचाई खंड विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। नदी के जलस्तर को लेकर बाढ़ खंड ने धनघटा क्षेत्र में एमबीडी तटबंध व उसके करीब बसे संवेदनशील कटान प्रभावित गांवों की निगरानी तेज कर दी है। जलस्तर घटने के साथ किनारे बसे गांवों के लोगों को फिर कटान का डर सताने लगा है। माझा वासियों ने बताया कि सरयू नदी पुनः घटने लगी है। इसके साथ ही गायघाट ग्राम सभा के ढोलबजा में फिर से कटान शुरू हो गई है। परंतु जिम्मेदार अधिकारी हाथ पैर हाथ रख मूकदर्शक बने देख रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ज...