गाज़ियाबाद, अक्टूबर 31 -- मोदीनगर,संवाददाता। दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव सीकरी खुर्द में बधाई मांगने को लेकर एक मार्च को हुई ढोलक वादक अलबक्श की हत्या करने वाले 12 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। बता दे कि पूजा व निशा किन्नर के बीच बधाई मांगने को लेकर विवाद चल रहा था। एक मार्च को दिल्ली मेरठ मार्ग पर किन्नरों के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान किन्नर पूजा के ढोलक वादक अलबक्श निवासी गांव मछरी की गोली मारकर हत्या कर गई थी। पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मामले में जमानत पर अहसान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि अलबक्श की हत्या करने की योजना रामानंद मिश्रा ने की थी। रामानंद मिश्रा ही गैंगलीडर है। उन्होने ...