हल्द्वानी, सितम्बर 10 -- भीमताल। भीमताल नगर की ढूंगशिल की अति संवेदनशील पहाड़ी का बुधवार को भूगर्भ, प्राधिकरण और राजस्व की टीम ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। टीम ने जल्द सुरक्षात्मक कार्य करने की बात कही। प्रधान पंकज उप्रेती ने बताया कि बरसात होने के कारण पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है। जलस्रोत भी निकल चुके हैं, जिससे ढूंगशिल की पहाड़ी के आसपास और नीचे की तरफ रहने वाले ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। इस पहाड़ी का जल्द उपचार नहीं किया गया तो आने वाले समय में ग्रामीणों पर आपदा आ सकती है। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों द्वारा ड्रोन की मदद से निरीक्षण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...