गया, जनवरी 20 -- अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव के आगाज से ठीक एक दिन पहले बुधवार को बोधगया में ज्ञान यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा भगवान बुद्ध की तपोस्थली ढुंगेश्वरी पहाड़ी की तलहटी से शुरू होकर विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर तक पहुंचेगी। अहले सुबह सात बजे बड़ी संख्या में भिक्षु-भिक्षुणियों, लामा, श्रद्धालु, जिला प्रशासन के अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य लोग एक साथ नौ किलोमीटर की पैदल यात्रा प्रारंभ करेंगे। यात्रा के दौरान बुद्ध वंदना, धम्म-धुन और शांति संदेश गूंजेगा। सभी लोग सरस्वती वेदी होते हुए बकरौर स्थित ऐतिहासिक सुजाता स्तूप पहुंचेंगे, जहां परंपरागत रूप से सभी को खीर का प्रसाद वितरित किया जाएगा, जो बुद्ध के जीवन से जुड़े प्रतीकात्मक महत्व को दर्शाता है। यात्रा के सुचारू संचालन के लिए बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी (बीटीएमसी) द्वारा ढ...