हरिद्वार, जुलाई 8 -- एक्सपायरी दूध और सदी गली सब्जी को मौके पर ही कराया नष्ट हरिद्वार, संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को पतंजलि योगपीठ से लेकर नारसन बॉर्डर तक करीब 22 भोजनालय होटल और ढाबों पर छापेमारी की। टीम ने छह लीटर पैक्ड एक्सपायरी दूध को नष्ट कर दिया। साथ ही ढाबों पर मिली सड़ी-गली सब्जी को भी नष्ट कराया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह के साथ मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडे, दिलीप जैन, कैलाश चंद्र टम्टा, पवन कुमार आदि ने पतंजलि योगपीठ से लेकर नारसन बॉर्डर तक कांवड़ मेले में लगे अस्थाई ढाबों भोजनालय और होटल पर छापेमारी की। बताया कि छापेमारी के दौरान लहरी पंजाबी ढाबे से खुले पनीर का सैंपल लिया गया। ढाबे पर खाने की गुणवत्ता सही नहीं पाई जाने ढाबे संचालक को नोटिस जारी किया गया है। चौधरी ढाबे प...