मेरठ, जनवरी 14 -- दौराला। दिल्ली-दून हाईवे पर दौराला स्थित आर्यवर्त अस्पताल के पास एक ढाबे को निशाना बनाते हुए चोरों ने सोमवार रात ताले तोड़कर नकदी और हजारों रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया। मंगलवार सुबह ढाबा संचालक को चोरी का पता चला। थाने पहुंचे पीड़ित ने पुलिस को जानकारी देते हुए तहरीर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुटी है। थाने पर दी तहरीर में दौराला निवासी ओमेंद्र चौधरी ने बताया कि सोमवार देर रात वह ढाबा बंद कर घर चला गया था। मंगलवार सुबह वह ढाबा खोलने पहुंचा तो ताले टूटे मिले। ढाबे से चोरों ने एक एलसीडी, चार गैस सिलेंडर, आठ हजार की नकदी, साइकिल चोरी कर ली। चोरी की वारदात ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ली। उधर, इंस्पेक्टर...