गंगापार, जून 16 -- मऊआइमा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर खास निवासी मोहम्मद इमरान पुत्र जैनुद्दीन का आरोप है कि वह गदाईपुर स्थित एक ढाबे पर बैठा था। आरोप है कि तभी उसके विपक्षी एकाएक आए और जान से मारने की धमकी देते हुए उसे लाठी डंडा से मारे पीटे। शोर मचाने पर भाग गए। मोहम्मद इमरान ने मऊआइमा थाने में मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद तफसीर,तौसीफ तथा चार अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...