लखीमपुरखीरी, जनवरी 23 -- सदर कोतवाली क्षेत्र में एक ढाबे पर खाना खाने गए युवकों पर एक दर्जन लोगों के हमला कर दिया। हमले में युवकों को चोट आई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि हमलावर नशे में थे और लाठी-डंडे व हॉकी से पिटाई की। शहर के मोहल्ला राम नगर कॉलोनी निवासी पीयूष मिश्रा ने बताया कि रात करीब दस बजे अपने तीन दोस्तों के साथ एलआरपी चौराहे के आगे स्थित जनता ढाबे पर खाना खा रहे थे। खाना खाकर बाहर निकलते ही उनको गोलू राज, अनिकेत मिश्रा, रिदम राजवंशी, शशांक मिश्रा और सचिन राज मिल गए। आरोप है कि सभी नशे की हालत में थे। आरोपियों ने उनसे विवेक वर्मा के बारे में पूछताछ की। जानकारी न देने पर आरोपी भड़क गए और गाड़ी से उतरकर उसे व उनके साथियों को गिराकर पीटने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कराया। इसके बाद पीड़...