हापुड़, जून 6 -- कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित निजामपुर के पास स्थित शिवा ढाबा के कैश काउंटर से चोरी करते एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मैनेजर की तहरीर पर नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में जिला बुलंदशहर थाना स्याना के गांव निखोव निवासी सोनू शर्मा ने बताया कि शिवा ढाबा में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। थाना सिंभावली के गांव खागई निवासी सुमित कुमार ढाबे पर काम करता है। पिछले कुछ दिनों से कैश काउंटर से सुमित रुपये चोरी कर रहा था। गुरुवार को सुमित को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके पास से 68 हजार 385 रुपये मिले है। सुमित ने बताया कि वो चोरी अपने शोक पूरे करने के लिए कर रहा था। जिससे चोरी के रुपये से उसका शोक पुरा हो सके। कोतवाली प्र...