मोतिहारी, जून 12 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका प्रखंड में 18 भवनहीन स्कूलों को दूसरे स्कूलों में टैग किया गया है। जिन 18 स्कूलों को दूसरे स्कूलों में टैग किया गया है वहां भी कमरे की संख्या कम होने से समस्या उत्पन्न होती है। पूर्व में कई ऐसे स्कूल थे, जिसमें तीन - तीन चार - चार स्कूल एक साथ संचालित हो रहे थे। बाद में उत्पन्न हो रही समस्या को देखते हुए कई स्कूलों को मर्ज किया गया। लेकिन अभी भी कई ऐसे स्कूल है, जिनमें एक साथ दो दो तीन तीन स्कूल संचालित हो रहे है। इनमें मध्य वद्यिालय परसा, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक वद्यिालय पंडरी उर्दू में एक एक तथा मध्य वद्यिालय कुसमहवा उर्दू, उत्क्रमित मध्य वद्यिालय हरूहानी व उत्क्रमित उच्च माध्यमिक वद्यिालय बलुआ गुआबारी उर्दू में दो दो अन्य वद्यिालय संचालित हो रहे है। मध्य वद्यिालय कुसमहवा उर्दू में कमरे क...