कानपुर, अक्टूबर 9 -- कानपुर। मेस्टन रोड में स्कूटी ब्लास्ट के मामले में भारतीय उद्योग व्यापार के सदस्यों ने व्यापारी बृजेंद्र रस्तोगी से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष गुरजिंदर सिंह व विजय गुप्ता ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया। व्यापारी के कोपरगंज स्थित प्रतिष्ठान में मुलाकात के दौरान घटना से जुड़े तमाम बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि ढाई साल बाद स्कूटी इस हालत में मिली, यह कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से चिंता का विषय है। त्योहारी सीजन में पुलिस को सुरक्षा के लिए गश्त तेज़ करने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...