मोतिहारी, सितम्बर 6 -- अरेराज निसं.। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर बाबा सोमेश्वरनाथ अरेराज के दरबार में शुक्रवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बागमती नदी बेलवा ,देवापुर घाट सहित अन्य नदियों के संगम से जलबोझी कर पैदल कांवर यात्रा के बाबा दरबार में पहुंचे ढाई लाख से अधिक की संख्या में डाक बम व साधारण बम कांवरियों ने पूरे दिन जलाभिषेक किया। इतना ही नहीं बाबा का जलाभिषेक करने के साथ ही कालभैरव मन्दिर में भी जलाभिषेक को लेकर भीड़ लगी रही। भीड़ का नजारा ऐसा था कि मानो सोमेश्वरनाथ दरबार की ओर ही सभी रास्ते जा रहे थे। चार किलोमीटर तक श्रद्धालु रात्रि के 01 बजे खुला मन्दिर का कपाट: गुरुवार की रात्रि से ही अप्रत्याशित भीड़ बढ़ने व लोहे के बैरिकेडिंग पर बढ़ते दबाव को देखते हुए प्रधान पुजारी पंडित प्रमोद के द्वारा महंत स्वामी रविशंकर गिरि जी महाराज के रुद्राभिष...