गिरडीह, सितम्बर 14 -- बेंगाबाद। डोभा के नाम पर ढाई लाख रूपये की हुई फर्जी निकासी के मामले में बेंगाबाद बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू ने पंद्रहवीं वित्त के जेई रईस को जांच का आदेश दे दिया है। कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। बेंगाबाद बीडीओ ने इस बात की जानकारी दी है। कहा कि लुप्पी पंचायत के लोधरातरी गांव में डोभा निर्माण कार्य किये बगैर योजना मद से फर्जी राशि निकासी की शिकायत के आलोक में यह कार्रवाई की गई है और मामले की जांच रिपोर्ट कार्यालय में जमा करने का जेई को निर्देश दे दिया गया है। बतला दें कि लुप्पी पंचायत के लोधरातरी गांव में झुनिया देवी की जमीन पर मनरेगा के तहत डोभा पारित था। धरातल पर योजना का कार्य कराए बगैर योजना मद से रोजगार सेवक मुस्ताक अहमद पर राशि की निकासी कर लेने का आरोप लगाया गया था। इस सिलसिले में स्थ...