शाहजहांपुर, जनवरी 22 -- फोटो परिचय 12:: गंगा तट पर लगे झूले। मिर्जापुर, संवाददाता। ढाई घाट गंगा तट पर चल रहे माघ मेला रामनगरिया में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान कर दान-पुण्य करेंगे। पर्व को लेकर गंगा तट पर विशेष चहल-पहल देखने को मिलेगी। इस अवसर पर गंगा तट पर कल्पवास कर रहे साधु-संत मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाएंगे। साधु-संत एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देंगे और धार्मिक अनुष्ठान करेंगे। साथ ही पर्व के उपलक्ष्य में शोभायात्रा भी निकाली जाएगी, जिसमें साधु-संतों के साथ श्रद्धालु शामिल होंगे। बसंत पंचमी के चलते माघ मेले में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की संभावना है। गंगा स्नान के साथ-साथ दान, हवन-पूजन और मां सरस्वती की आराधना के लिए लोग सुबह...