गुड़गांव, सितम्बर 5 -- गुरुग्राम। सेक्टर-14 के औद्योगिक क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति, जलभराव की समस्या सुधार के लिए ढाई करोड़ रुपये ठेका होने के बाद काम शुरू नहीं हो रहा है। उद्यमियों ने आरोप लगाया कि तीन माह से अधिक पहले काम अलॉट हुआ था। लेकिन एचएसआईआईडीसी की ओर से कार्य नहीं हो रहे है। औद्योगिक क्षेत्र में चारों ओर गंदगी फैली हुई है। जीआईए अध्यक्ष सुमित कुमार ने किा कि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी को स्थिति से अवगत होने के बाद भी इस क्षेत्र में आज तक कोई सुधार नहीं लिया जा रहा है। इससे उद्यमियों एवं श्रमिकों को गंदगी व व टूटे नालों की वजह से जलभराव से गुजरना पड़ता है। औद्योगिक क्षेत्र में रोड लाइटों कभी जलती है तो कभी बंद रहती है। रोड लाइट खराब होने जाने पर ठीक नहीं करवाया जाती है। जिससे उद्यमियों को अपनी फैक्टियों के बाहर लाइट की व्यवस्था कर...