फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 6 -- कायमगंज, संवाददाता गणेश चतुर्थी महोत्सव के समापन पर शनिवार को गणपति बप्पा का विसर्जन किया जाएगा। तराई क्षेत्र में चारों ओर बाढ़ के हालात को देखते हुए इस बार विसर्जन के लिए शमसाबाद का ढाई घाट चयनित किया गया है। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। एसडीएम अतुल कुमार ने बताया कि ढाई घाट पुल के उस पार शाहजहांपुर क्षेत्र में गंगा किनारे स्टीमर के माध्यम से विसर्जन कराया जाएगा। इसके लिए आयोजकों को स्टीमर का खर्च वहन करना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्टीमर पर चालक के अलावा चार कुशल तैराक और मूर्ति के साथ केवल एक व्यक्ति को ही पानी में उतरने की अनुमति होगी। संभावित अनहोनी से निपटने के लिए सीओ कायमगंज के नेतृत्व में कायमगंज, कंपिल और शमसाबाद थानों की पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। प्रशासन ने आयोजकों ...