अमरोहा, सितम्बर 10 -- ढवारसी, संवाददाता। मशीन से हरा चारा काटते वक्त सोमवार शाम करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। रहरा सीएसची में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार किया गया है। जानकारी के मुताबिक थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव रूपानांगल निवासी 40 वर्षीय जगतवीर पुत्र बलवंत सिंह सोमवार शाम अपने घर पर बिजली से चलने वाली मशीन से हरा चारा काट रहा था। इस दौरान मशीन में करंट उतर आया। तेज करंट लगने से जगतवीर बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में उसे कस्बे के निजी चिकित्सक के यहां लाया गया। चिकित्सक ने उपचार से हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद परिजन उसे रहरा सीएचसी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित किया। इसके साथ ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन शव को गांव ले आए और बिना कानूनी कार्रवाई अंतिम संस्कार ...